TEMPLE : PM मोदी के मन्दिरों पर हो रहे हमलों पर आपत्ति जताने पर ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिया बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TEMPLE : PM मोदी के मन्दिरों पर हो रहे हमलों पर आपत्ति जताने पर ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिया बड़ा बयान

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीस ने भारत का दौरा किया। साथ ही साथ उन्होंने पीएम

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीस ने भारत का दौरा किया। साथ ही साथ उन्होंने पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुआ चौथा टेस्ट मैच भी देखा। इसी के साथ पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों का भी जिक्र किया। बता दें अब भारतीय धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों को लेकर प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस ने बड़ा बयान दिया है। 
1678600407 untitled project (52)

ऑस्ट्रेलियाई PM ने भारत को दिलाया विश्वास 

सूत्रों के मुताबिक अल्बानीस ने कहा कि उन्होंने अपने  भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को आश्वासन दिया है कि ऑस्ट्रेलिया धार्मिक स्थलों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। इतना ही नहीं उन्होंने दो टूक कहा कि इस तरह की गतिविधियों के लिए जिम्मेदार किसी भी शख्स को ‘कानून की पूरी ताकत’ का सामना करना पड़ेगा। देखा जाए तो अल्बानीस का यह बयान उस समय आया है, जब कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उनके समक्ष ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों का मामला उठाया था। अल्बानीस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जो लोगों की आस्था का सम्मान करता है और वह धार्मिक इमारतों पर किसी भी तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा चाहे वे हिंदू मंदिर हों, मस्जिद हों या चर्च हों। 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच हुए एक त्रिपक्षीय सुरक्षा व्यवस्था ऑकस की जानकारी दी सितंबर 2021 में हुए इस समझौते के तहत, परमाणु ताकत से लैस पनडुब्बियों का बेड़ा तैयार किया जाएगा जो ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों की सुरक्षा और निगरानी करेंगी अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा समाप्त करने से पहले, अल्बानीस ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के एक समूह से कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी  कि धार्मिक इमारतों पर हमले के जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़े। अब आखिरी में देखना ये होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमले थमते है या नहीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।