रूस और यूक्रेन के बिच जारी महायुद को आज 34वां दिन है, यह युद्ध शांति वार्ताओं के साथ भी लगातार जारी है और इस पर विराम को लेकर कुछ कह पाना बहुत ही मुश्किल है। तबाही के मंजर देखते हुए यूक्रेन की ओर से शांति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की ओर से एक हस्तलिखित नोट प्रस्तुत किया, तो भड़के हुए पुतिन ने कथित तौर पर कहा, “उसे बताओ मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगा”। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हस्तलिखित नोट में युद्ध को समाप्त करने के लिए यूक्रेन की शर्तों का विवरण दिया गया है।
नोट पढ़कर आगबबूला हुए पुतिन
इस पत्र में यूक्रेन की तरफ से लिखा गया था कि रूस बिना किसी शर्त के इस महायुद्ध को समाप्त कर दे, जेलेंस्की ने यह नोट चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच के द्वारा क्रेमलिन अधिकारियों को भेजवाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोट पढ़ते ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन भड़क गए और उन्होंने अब्रामोविच को कहा कि उसे कह दो, मैं उसे पूरी तरह बर्बाद कर दूंगा। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि जेलेंस्की हमारी सभी शर्तों को मान ले नहीं तो अंजाम बुरा होगा।
जानें क्या है जेलेंस्की की मांग
बता दें कि जेलेंस्की कि तरह से बार-बार बिना किसी देरी के इस युद्ध को रोकने और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आमने-सामने की बैठक आयोजित करने की मांग की जा रही है। इस पर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों की वार्ता समझौते के करीब पहुंचने पर राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की की आमने-सामने की वार्ता संभव है, अगर जेलेंस्की रूस की शर्तों को मान लेते हैं तो दोनों राष्ट्रपतियों के बीच यह शांतिवार्ता मुमकिन है।
शांति वार्ताकारों को जहर दिया गया?
वहीं शांति वार्ता को लेकर एक बड़ी जानकारी देते हुए द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बैठक के बाद रोमन अब्रामोविच और यूक्रेनी शांति वार्ताकारों को संदिग्ध विषाक्तता के लक्षणों का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि लक्षणों में लाल आंखें और उनके चेहरे और हाथों पर त्वचा छीलना शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब्रामोविच और यूक्रेन के वार्ताकारों के स्वास्थ्य में पहले से सुधार हुआ है और वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं।