ग्लोबल वार्मिंग पर ट्वीट को लेकर किशोरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लिया आड़े हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ग्लोबल वार्मिंग पर ट्वीट को लेकर किशोरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लिया आड़े हाथ

सरमाह के इस कमेंट को दुनिया भर से 22,000 लाइक मिले हैं और अमेरिका से ट्विटर यूजरों ने

ग्लोबल वार्मिंग का मजाक उड़ाते हुए किए गए ट्वीट को लेकर असम की एक किशोरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया है। वाशिंगटन में 21 नवंबर को तापमान के शून्य से दो डिग्री नीचे चले जाने को लेकर ट्रंप ने ट्वीट किया, “क्रूर और विस्तारित ठंड तमाम रिकॉर्ड तोड़ देगी, ग्लोबल वार्मिंग के साथ जो कुछ भी हुआ हो?”

donald trump

इसके जवाब में असम के जोरहाट की 18 वर्षीय आस्था सरमाह ने कमेंट किया, “मैं आपसे 54 साल छोटी हूं। “मैंने औसत अंकों के साथ अभी-अभी 10वीं पास की है। मैं आपको बता सकती हूं कि मौसम, जलवायु नहीं है। अगर आपको इसे समझने में मदद चाहिए तो मैं आपको अपनी इनसाइक्लोपीडिया दे सकती हूं जो मेरे पास दूसरी कक्षा के दौरान थी। इसमें दृश्य और हर चीज है।”

सरमाह के इस कमेंट को दुनिया भर से 22,000 लाइक मिले हैं और अमेरिका से ट्विटर यूजरों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिए गए किशोरी के इस जवाब की सराहना की है। किशोरी के इस ट्वीट को 5100 बार रिट्वीट किया गया और कइयों ने आस्था को “भविष्य की आशा” बताते हुए उसकी प्रशंसा की। कुछ लोगों ने अरब सागर पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन करने के लिए सरमाह को इंटर्नशिप की भी पेशकश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।