Sweden : कंजर्वेटिव नेता उल्फ क्रिस्टरसन होंगे स्वीडन के नए प्रधानमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sweden : कंजर्वेटिव नेता उल्फ क्रिस्टरसन होंगे स्वीडन के नए प्रधानमंत्री

स्वीडन की संसद ने सोमवार को परंपरावादी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टरसन का प्रधानमंत्री के रूप में

स्वीडन की संसद ने सोमवार को परंपरावादी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टरसन का प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव किया। वह ऐसे गठबंधन के प्रमुख होंगे जिसे कभी कट्टरपंथी दक्षिणपन्थी रही ‘‘स्वीडन डेमोक्रेट्स’’ (Sweden Democrats) पार्टी का भी समर्थन हासिल  है। बता दें कि स्वीडन डेमोक्रेट्स के साथ लगभग एक महीने की बातचीत के बाद, यह समझौता आकार ले सका है।
गठबंधन के पास नहीं है बहुमत 
उल्फ क्रिस्टरसन 173 के मुकाबले 176 मतों से निर्वाचित हुए। उनकी सरकार के मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है। उनके गठबंधन में 3 दल शामिल हैं हालांकि गठबंधन के पास बहुमत नहीं है। लेकिन स्वीडन में, प्रधानमंत्री तब तक शासन कर सकते हैं जब तक कि संसद में उनके विरूद्ध  बहुमत नहीं हो।
स्वीडन डेमोक्रेट्स के निकट संपर्क में रहेंगे : क्रिस्टरसन 
क्रिस्टरसन की गठबंधन सरकार में उनकी पार्टी के साथ क्रिस्चियन डेमोक्रेट्स (Christian Democrats) भी शामिल होगी। हालांकि क्रिस्टरसन ने कहा है कि वह स्वीडन डेमोक्रेट्स के साथ निकट संपर्क में रहेंगे।संसद में बहुमत हासिल करने के लिए वह स्वीडन डेमोक्रेट्स के समर्थन पर निर्भर हैं। इससे कयास लगाया जा रहा हैं कि कैबिनेट में शामिल हुए बिना भी पार्टी सरकार की नीति को प्रभावित कर सकती है। 
दक्षिणपन्थी चरमपंथियों ने स्वीडन डेमोक्रेट्स की स्थापना 1988 में की थी। जिमी एक्सन (Jimmie Åkesson) ने वर्ष 2005 में पार्टी की कमान संभाली और उसके बाद से पार्टी की बयानबाजी में नरमी आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।