सुषमा - टिलरसन ने पाक पर साधा निशान , बोले - PAK अपनी जमीन से खत्म करें आतंकवादी ठिकाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुषमा – टिलरसन ने पाक पर साधा निशान , बोले – PAK अपनी जमीन से खत्म करें आतंकवादी ठिकाने

NULL

पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे बढ़ावे पर भारत और अमेरिका ने एक सुर में पाकिस्तान से कहा है कि वो अपनी जमीन पर बने आतंकी अड्डों पर कार्रवाई करे। भारत दौरे पर अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ हुई वार्ता के बाद विदेश मंत्री ने दोनों देशों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक पर जमकर निशाना साधा।

आपको बता दे कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि इस्लामाबाद को क्षेत्र में और विशेष रूप से अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। टिलरसन ने कहा, उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व से कहा है कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे, क्योंकि उनकी क्षमता में इजाफा इस्लामाबाद में सरकार के लिए खतरा बन सकता है।

सुषमा स्वराज ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिलरसन ने कहा कि आतंकवाद के पनाहगाह बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे। सूषमा ने जोर दिया कि पाकिस्तान आतकंवादी अवसंरचनाओं को नष्ट करे । उन्होंने जोर दिया कि आतंकवादी समूहों की सहायता करने वाले देशों को जवाबदेह ठहराया जाये।

सुषमा और टिलरसन ने दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और व्यापार संबंधों में बेहतरी सहित विभिन्न विषयों पर बातचीत की।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत की सेना के आधुनिकीकरण के लिए सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी मुहैया कराने को तैयार है। अमेरिका भारत के साथ लड़ाकू विमानों एफ16 और एफ18 के सौदों पर चर्चा को लेकर काफी उत्साहित है।

टिलरसन ने कहा कि भारत अमेरिका-अफगानिस्तान नीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और वह हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर उत्सुक हैं।

सुषमा ने कहा कि उन्होंने एच1बी वीजा मुद्दे पर चर्चा किया और अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से अनुरोध किया कि भारतीयों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली कार्रवाई ना की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।