सोमालिया की राजधानी में आत्मघाती हमला, पांच लोगों की मौत, 14 अन्य घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोमालिया की राजधानी में आत्मघाती हमला, पांच लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के नजदीक शनिवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में तुर्की के दो नागरिकों सहित

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के नजदीक शनिवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में तुर्की के दो नागरिकों सहित पांच लोग मारे गये। तुर्की और सोमालिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
अलकायदा से संबद्ध अल शबाब चरमपंथी संगठन ने अपनी शहादा न्यूज एजेंसी से की गयी एक पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 
यह संगठन अक्सर ही मोगादिशु को आत्मघाती विस्फोटों और अन्य हमलों से निशाना बनाता रहा है। इसने अतीत में तुर्की की सेना को निशाना बना कर भी हमले किये हैं। 
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तीन कोसा ने ट्वीट कर कहा कि हमले में उनके देश के तीन नागरिक सहित 14 लोग घायल भी हुए हैं। 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मोगादिशु में सड़क निर्माण कार्य करने वाली एक तुर्क कंपनी के कर्मचारियों को निशाना बना कर किये गये इस जघन्य हमले की हम सख्त निंदा करते हैं।’’ 
पुलिस कप्तान अहमद मोहम्मद ने बताया कि हमले में मारे गये तीन अन्य लोग सोमालियाई पुलिसकर्मी हैं। 
यह दूसरा मौका है जब सड़क निर्माण परियोजना को निशाना बना कर हमला किया गया है। इससे पहले पिछले साल जनवरी में इस तरह का हमला किया गया था। 
वहीं, शनिवार को अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने शुक्रवार को कुनया बारो के पास अल शबाब के परिसरों में दो हवाई हमले किये। इस साल किया गया यह पहला हवाई हमला है, जबकि पिछले साल 50 से अधिक ऐसे हमले किये गये थे। 
अमेरिका ने एक बयान में कहा है कि दोनों परिसर नष्ट हो गये हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।