WhatsApp पर भेजा ऐसा मैसेज , मिली मौत की सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WhatsApp पर भेजा ऐसा मैसेज , मिली मौत की सजा

NULL

आज  एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति को व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर उसे मौत की सजा सुनाई दी। ये मामला पकिस्तान का है जहां एक शख्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना बहुत भारी पड़ गया। स्थानीय अदालत ने व्हाट्सएप पर इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक संदेश भेजने पर एक शख्स को मौत की सजा सुनाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, जेम्स मसीह नाम के शख्स के दोस्त ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसने व्हाट्सऐप पर एक कविता भेजी थी जो इस्लाम का अपमान कर रह रही थी। इस पर जेम्स से खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। वहीं मामला सामने आने के बाद नाराज लोगों ने उसका घर घेर लिया।

इस घटना के बाद मसीह पंजाब प्रांत के सारा-ए-आलमगीर कस्बे में गुस्से से भरी भीड़ से बचने के लिए अपने घर से भाग गया था लेकिन बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसकी सुनवाई सुरक्षा कारणों से जेल में एक साल से अधिक समय तक चली। यह जेल लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि मसीह पर 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। मसीह के वकील अंजुम वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल बेगुनाह है। उन्होंने कहा कि मेरा मुवक्किल लाहौर हाईकोर्ट में अपील करेगा क्योंकि एक मुस्लिम लड़की से प्रेमप्रसंग के चलते उसे फंसाया गया है। अंजुम वकील के अनुसार सुरक्षा कारणों से जेल के अंदर सुनवाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।