Study Abroad: ब्रिटेन में क्यों फंसी 40 हजार भारतीय स्टूडेंट्स की डिग्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Study Abroad: ब्रिटेन में क्यों फंसी 40 हजार भारतीय स्टूडेंट्स की डिग्री

कई छात्रों का सपना होता है की वो विदेश जाकर अपनी स्टडी करें लेकिन स्टडी के बाद अगर

कई छात्रों का सपना होता है की वो विदेश जाकर अपनी स्टडी करें लेकिन स्टडी के बाद अगर आपकी डिग्री रुक जाए तो आपको कैसा लगेगा। लेकिन एसा किस्सा ब्रिटेन  से सामने आया है। ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय की डिग्री को लेकर बड़ी खबर है की उनकी डिग्री फंस गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो वापस भारत आएंगे। क्योंकि बिना डिग्री के ये स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई और किसी नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
145 विश्वविद्यालयों में हड़ताल की वजह से रुकी डिग्री
 इसी मामले को लेकर ब्रिटेन के करीब 145 विश्वविद्यालयों में चार महीने से हड़ताल जारी है, जिस कारण वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डिग्री को लेकर ब्रिटेन के नियम
एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालयों के परीक्षक हड़ताल पर है और इस कारण काॅपियों की जांच नहीं हो पा रही है। इस मामले को लेकर  ब्रिटेन की एडिनबरा यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई कर रहे सुमित शर्मा ने बताया कि डिग्री नहीं मिलने के कारण वह पीएचडी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि दो महीने में यूजी और पीजी अंतिम वर्ष के छात्रों को डिग्री नहीं मिली तो उन्हें यहां से वापस भारत लौटना पड़ेगा।
बिना डिग्री नहीं मिलेगी नौकरी
आपको बता दें कि  ब्रिटने में  नियमों के अनुसार पढ़ाई पूरी करने के दो महीने के अंदर डिग्री वहां सबमिट करनी पड़ती है। वहीं कोलकाता के पढ़ाई करने आए सायतन घोष ने बताया कि डिग्री नहीं मिलने के कारण अब भारत फिर से जाना पड़ेगा और विजा के अप्लाई करना पड़ेगा। मिलने के कारण कई छात्र नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं।
सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन
सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर ब्रिटेन की करीब 145 यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने बीते चार महीने से हड़ताल की है और इसी की वजह से  ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के अंतिम वर्ष की काॅपियों चैक नहीं हो पाई और रिजल्ट भी नहीं आया है। एसे में भारतीय़ छात्रों का करियर खराब हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।