फिलीपीन में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 थी तीव्रता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिलीपीन में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 थी तीव्रता

पिछले कुछ दिनों से भारत और उससे सटे कई देशों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए

पिछले कुछ दिनों से भारत और उससे सटे कई देशों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लेकिन, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता अधिक नहीं रहती हैं। वही अब उत्तरी फिलीपीन में बुधवार को 7.3 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। राजधानी मनीला में भूकंप के कारण इमारतों में दरारें आ गई और भय के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए।

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुलगाम में मुठभेड़

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलीपीन के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के तीव्र झटकों के कारण इमारतों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गई।

बसपा ने ओपी राजभर के लिए बंद किया दरवाजा, बताया स्वार्थी नेता

वही, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.0 बताया है, जबकि इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे होने का दावा किया है। गौरतलब है कि फिलीपीन भूकंप के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्र है। देश में 1990 में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में करीब 2,000 लोग मोर गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।