यूनान के क्रीत द्वीप में महसूस किए शक्तिशाली भूकंप के झटके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूनान के क्रीत द्वीप में महसूस किए शक्तिशाली भूकंप के झटके

दक्षिण यूनान के क्रीत द्वीप में सोमवार सुबह 5.8 तीव्रता का तेज भूकंप आया। हादसे में एक व्यक्ति

बीते दिन दक्षिण यूनान के क्रीत द्वीप में सोमवार सुबह 5.8 तीव्रता का तेज भूकंप आया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और नौ अन्य घायल हुए हैं अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार भूकंप के कारण लोग घबरा कर सड़कों पर निकाल आए। कई स्कूल भी खाली कराए गए। इलाके में भूकंप के बाद के झटके भी महसूस किए गए।स्थानीय मीडिया ने भूकंप के केन्द्र के आसपास के गांवों में नुकसान की खबर भी दी है।
‘एथेंस जियोडायनेमिक’ संस्थान ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर आया, जिसका केन्द्र यूनान की राजधानी एथेन्स से 246 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में पर था। यूनान के जलवायु संकट एवं नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से मिली खबरों के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो गई है और नौ अन्य घायल हुए हैं। मौत और घायल होने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। यूनान के सरकारी प्रसारक ‘ईआरटी’ पर भूकंपविज्ञानी गेरासिमोस पापाडोपोलोस ने कहा, ‘‘ यह घटना अचानक नहीं हुई। हम पिछले कुछ महीने से क्षेत्र में कुछ गतिविधियां देख रहे थे। यह बहुत शक्तिशाली भूकंप था, इसका केन्द्र समुद्र के भीतर नहीं, जमीन के नीचे था और इससे आबादी वाले कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।