बम विस्फोटों के कारण श्रीलंका पुलिस प्रमुख ने दिया इस्तीफा : राष्ट्रपति सिरिसेना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बम विस्फोटों के कारण श्रीलंका पुलिस प्रमुख ने दिया इस्तीफा : राष्ट्रपति सिरिसेना

देश के रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो के बृहस्पतिवार को इस्तीफा देने के बाद

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने शुक्रवार को बताया कि श्रीलंका के शीर्ष पुलिस अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक पूजित जयसुंदरा ने ईस्टर पर घातक बम हमलों को रोकने में विफलताओं को लेकर इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आईजीपी ने इस्तीफा दे दिया।

Sri Lanka blast

पूजित जयसुंदरा ने कार्यवाहक रक्षा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मैं जल्द ही एक नया आईजीपी नियुक्त करूंगा।’’ सिरिसेना द्वारा नामांकित व्यक्ति को एक संवैधानिक परिषद द्वारा मंजूरी दिया जाना जरूरी होगा। देश के रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो के बृहस्पतिवार को इस्तीफा देने के बाद यह इस्तीफा सामने आया है।

वहीं राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने पुष्टि की कि ईस्टर धमाकों में अहम भूमिका निभाने वाले इस्लामिक चरमपंथी ने कोलंबो के एक होटल में हमले की अगुवाई की थी। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने एक स्थानीय चरमपंथी समूह के नेता जहरान हाशिम का जिक्र करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘खुफिया एजेंसियों ने मुझे बताया कि शंगरी-ला हमले के दौरान जहरान मारा गया।’’

उन्होंने कहा कि हाशिम ने एक आलिशान होटल पर हमले का नेतृत्व किया और उसके साथ ‘‘इल्हाम’ नाम का दूसरा हमलावर था। उन्होंने बताया कि सेना की खुफिया शाखा से सूचना मिली है और यह घटनास्थल से निकाली गई सीसीटीवी फुटेज पर आधारित है। धमाकों के बाद इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी एक वीडियो में हाशिम दिखाई दे रहा है लेकिन धमाकों के बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला है।

तीन गिरजाघरों और तीन होटलों पर हमले में 250 से अधिक लोग मारे गए। सुरक्षाबल हाशिम की तलाश में जुटे हैं। उसकी उम्र 40 के आसपास बताई जा रही है।

श्रीलंका ब्लास्ट : कोलंबो में हुआ एक और धमाका, अब तक 76 संदिग्ध गिरफ्तार

गौरतलब है की श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में स्थित पुगोडा में एक खाली जमीन पर गुरुवार को एक मामूली विस्फोट होने की जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ईस्टर के दिन हुए धमाके के चार दिन बाद हुए इस विस्फोट के बारे में हालांकि, पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।