Sri Lanka: कोलंबो के एक इमारत में लगी आग, 23 लोग
Girl in a jacket

Sri lanka: कोलंबो के एक इमारत में लगी आग, 23 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आठ मंजिला इमारत में आग लगने से करीब 24 लोग घायल हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में चार व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को नेशनल हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, घायलों को नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि घायल लोग जल गए हैं या सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं।उन्होंने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है।

आग पर काबू पाने में लगे कई घंटे
कोलंबो फायर चीफ पी.डी.के.ए. विल्सन ने बताया कि शहर के पेट्टा इलाके में स्थित इमारत में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि कोलंबो फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां और 45 दमकलकर्मी भेजे। आग पर काबू पाने में उन्हें कई घंटे लग गए। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। कोलंबो फोर्ट पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।