Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से श्रीलंका में मचा हाहाकार! पेट्रोल 420 तो डीजल 400 प्रति लीटर तक पहुंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से श्रीलंका में मचा हाहाकार! पेट्रोल 420 तो डीजल 400 प्रति लीटर तक पहुंचा

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 24.3 प्रतिशत और डीजल की

श्रीलंका कई महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिसके चलते आम जनता का सरकार के प्रति आक्रोश फूट पड़ा हैं। देश के अधिकतर लोग अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरसने लगे हैं। हालांकि, जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि देश में मंगलवार यानि आज से पेट्रोल की कीमतों में  भारी उछाल देखने को मिला हैं। जिससे की पेट्रौल  24.3 प्रतिशत और डीजल की कीमतों में 38.4 प्रतिशत महंगा हो गया हैं। 
 पेट्रोल की कीमत 420 रुपये हो गई 
1653383388 aaaaaa
श्रीलंका विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिसके चलते यह बढ़ोतरी की गई।पड़ोसी देश में 19 अप्रैल के बाद ईंधन कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इसके साथ ही सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 420 रुपये (1.17 डॉलर) प्रति लीटर और डीजल की कीमत 400 रुपये (1.11 डॉलर) प्रति लीटर होगी, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।
LIOC के सीईओ ने कहा…
भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की श्रीलंकाई सहायक कंपनी लंका आईओसी ने भी ईंधन की खुदरा कीमतों में वृद्धि की है।एलआईओसी के सीईओ मनोज गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) की बराबरी करने के लिए कीमतें बढ़ाई हैं।’’ सीपीसी श्रीलंका में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।