श्रीलंका में आर्थिक तंगी के कारण जनता का आक्रोश सरकार पर फूट पड़ा हैं। जिसकों लेकर देश की आम जनता ने गोटाया राजपक्षे का इस्तीफा मांग था । हालांकि, इस प्रस्ताव पर राजपक्षे ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा था कि मैं जनता के साथ खड़ा हूं और मैं इस्तीफा भी जल्द जनता के सामने पेश कर दूंगा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने त्यागपत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धना बुधवार को सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे।
राजपक्षे ने अपने इस्तीफे पत्र पर किए हस्ताक्षर
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राजपक्षे ने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर दिए और इस्तीफे को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को सौंप दिया गया, जो इसे संसद के अध्यक्ष अभयवर्धना को सौंपेंगे।
कुछ समय पहले ही राजपक्षे भवन छोड़ गए थे
उल्लेखनीय है कि सैकड़ प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था। इस घटना से कुछ समय पहले श्री राजपक्षे राष्ट्रपति भवन को छोड़कर निकल गए थे।