Sri Lanka Crisis : गोटाबाया राजपक्षे को देश छोड़ने में मदद वाली खबरों का भारत ने किया खंडन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sri Lanka Crisis : गोटाबाया राजपक्षे को देश छोड़ने में मदद वाली खबरों का भारत ने किया खंडन

भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश से बाहर निकलने में मदद करने संबंधी खबरों का

भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश से बाहर निकलने में मदद करने संबंधी खबरों का खंडन किया है और इसे ‘निराधार और अटकलबाजी’ करार दिया है।डेली मिरर ने बताया कि श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया और कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा किए जा रहे ऐसे दावों को खारिज कर दिया है।
1657698821 gotabaya
श्रीलंका की वायुसेना ने अब पुष्टि की
इससे पहले राष्ट्रपति राजपक्षे मंगलवार की शाम श्रीलंका से भागकर मालदीव पहुंचे।इसके अलावा भारतीय उच्चायोग ने यह भी आश्वासन दिया कि भारत संकटग्रस्त द्वीप राष्ट्र के लोगों के साथ खड़ा रहेगा।डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका की वायुसेना ने अब पुष्टि की है कि राष्ट्रपति राजपक्षे, उनकी पत्नी इओमा राजपक्षे और दो सुरक्षा अधिकारियों को मालदीव जाने के लिए सैन्य विमान मुहैया कराया गया था।अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति मालदीव में रहेंगे या किसी अन्य गंतव्य के लिए उड़ान भरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।