स्पाइडर मैन बनकर बच्चों के हॉस्पिटल की सफाई करने वाले एक शख्स ने बच्चों के साथ ऐसा घिनौना काम किया कि कोर्ट ने उसे इसके लिए 105 साल की सजा सुना दी। इस शख्स की घिनौनी करतूत के बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी। शायद इसलिए कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस शख्स के प्रति जरा भी दया नहीं बरती और उसे कड़ी सजा सुना दी।
ये है पूरा मामला…
अमेरिका के नैशविले में रहने वाले 36 वर्षीय जराट टर्नर पर बच्चों की पोर्नोग्राफी करने के साथ-साथ उसके वीडियोज बेचने के भी आरोप लगे हैं। टर्नर 2014 में सुर्खियों में आया था जब उसने पहली बार स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर हॉस्पिटल के कांच साफ किए थे। इसके बाद उसे नैशविले का स्पाइडर मैन कहा जाने लगा था। चाइल्ड पोर्नोग्राफी में पकड़े जाने पर उसे उम्र से भी ज्यादा यानी 105 साल की जेल के साथ-साथ 31 हजार डॉलर (करीब 20 लाख रु) का हर्जाना पीड़ित बच्चों को देने के लिए कहा गया है।
10 साल की बच्ची का बनाया वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्नर ने अपने घर की बेसमेंट में एक 10 साल की लड़की और 12 साल के लड़के का वीडियो बनाया। इस दौरान टर्नर ने बच्चों के साथ छेड़छाड़ भी की। इतना ही नहीं सनक में आकर इस शख्स ने बच्चों के पोर्न वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी कर दिए थे। इन्हीं के जरिए अब ये पकड़ा गया है। आईपी एड्रेस ट्रैक न हो इसके लिए टर्नर पोर्न वीडियो अपलोड करने के लिए पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करता था, लेकिन उसकी मेल आई-डी से पुलिस ने उसका पता लगा लिया।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।