दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित, एक कार्यक्रम के दौरान बिगड़ने लगी थी तबीयत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित, एक कार्यक्रम के दौरान बिगड़ने लगी थी तबीयत

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी वायरस की चपेट में आ गए है। हालांकि उनको संक्रमण के हल्के लक्ष्ण है

दक्षिण अफ्रीका में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच देश के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी वायरस की चपेट में आ गए है। हालांकि उनको संक्रमण के हल्के लक्ष्ण है और उनका इलाज  किया जा रहा है। यह जानकारी रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय से दी गई। रामफोसा ऐसे दिन संक्रमित पाए गए हैं जब देश में संक्रमण के दैनिक रिकॉर्ड 37,875 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले मामलों की संख्या 17,154 थी।
टीका ले चुके है राष्ट्रपति  
राष्ट्रपति के मंत्री मोंडली गुंगुबेले ने एक बयान में कहा, कि दिन में पूर्व उप राष्ट्रपति एफडब्ल्यू डे क्लार्क के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद राष्ट्रपति रामफोसा अस्वस्थ महसूस करने लगे। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रपति ठीक हैं और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय रक्षा बल का दक्षिण अफ्रीकी स्वास्थ्य सेवा उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि, राष्ट्रपति टीकाकरण करा चुके हैं और केप टाउन में पृथकवास में हैं तथा अगले सप्ताह तक के लिए सारी जिम्मेदारियां उप राष्ट्रपति डेविड माबुजा को सौंप दी है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति रामफोसा ने लोगों को आगाह किया है कि वे टीके की खुराक लें और एहतियात बरतें।
देश में  तेजी से बढ़ रहे हैं मामले 
सिरिल रामफोसा को इस सप्ताह के अंत में कोरोना कमांड काउंसिल से अहम जानकारियां दी जानी थीं क्योंकि देश में महामारी की चौथी लहर में संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और इसके पीछे कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन को वजह माना जा रहा है जिसकी तीन सप्ताह पूर्व पहली बार पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।