सोमालिया के संसद भवन को बनाया निशाना, आत्मघाती हमलावर ने किया विस्फोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोमालिया के संसद भवन को बनाया निशाना, आत्मघाती हमलावर ने किया विस्फोट

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को राष्ट्रपति भवन के पास स्थित संसद भवन परिसर के बाहर एक

अफ्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को राष्ट्रपति भवन के पास स्थित संसद भवन परिसर के बाहर एक कार में बम विस्फोट हुआ। विस्फोट होने से एक आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई और सात नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी अब्दुल्लाही अदन के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे सोमालिया  की राजधानी में कड़ी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन के पास यह धमाका हुआ। ग्रीन जोन उस इलाके को कहा जाता है, जहां आमतौर पर सरकारी इमारतें और विदेशी दूतावास होते है। इस इलाके में बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होते है। 
अब्दुल्लाही अदन ने बताया कि विस्फोटकों से भरी हुई एक कार तेजी से वेहलिए होटल के सिक्योरिटी चेकप्वाइंट से गुजरी, लेकिन जब इसे रोकने का प्रयास किया गया, तो ये तेजी से आगे बढ़ गई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने कार पर गोलियां चलाईं, लेकिन इसने संसद भवन परिसर के बाहर पहुंचते ही खुद को उड़ा लिया। वेहलिए होटल में आमतौर पर सरकारी कर्मचारी, सांसद और शहर के बड़े कारोबारी ठहरे हुए रहते है। गौरतलब है कि सोमालिया लंबे समय से युद्ध की मार झेल रहा है। 
यह नवीनतम बम विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब सोमालिया के नेताओं में इसको लेकर बहस जारी है कि देश के चुनाव कैसे कराए जाएं। कुछ का तर्क है कि राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद जनादेश से अधिक समय तक पद पर रहे हैं। वह दूसरा चार साल का कार्यकाल चाहते है। चुनाव को लेकर अधिक चर्चा सोमवार के लिए निर्धारित है।सोमालिया में अलकायदा से जुड़ा अल-शबाब आतंकवादी समूह अक्सर मोगादिशू के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को लक्षित करता है। उसने चुनावों को निशाना बनाने की धमकी दी है। 
अमेरिकी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना में कई लोग मारे गए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा इस धमाके में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस धमाके के बाद इलाके में भारी गोलीबारी की आवाजों को सुना गया है। वहीं, आतंकी संगठन अल शबाब ने अपने मुखपत्र अंडालुस रेडियो के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।  
हाल के सप्ताह में सोमालिया की राजधानी में हुआ ये दूसरा बड़ा धमाका है। इससे पहले, 31 जनवरी को हुए धमाके में अफ्रीक होटल में पांच लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा चार हमलावरों को भी ढेर किया गया था। हमलावरों ने होटल में नागरिकों को बंधक बना लिया था। इस घटना में 10 नागरिक भी घायल हुए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।