सोमालिया ब्लास्ट में 5 मरे,6 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोमालिया ब्लास्ट में 5 मरे,6 घायल

NULL

मोगादीशू : आज के सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में बम ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल होने की सूचना मिले है । सूत्रों की मैंने तो ये ब्लास्ट इस्लामिक विद्रोहियों की ओर से किया गया है  ।

blast 3मोगादीशू के मेयर प्रवक्ता अब्दीफतह उमर हलाने ने आज इस बात की जानकारी दी। अब्दीफतह उमर हलाने ने कहा कि इस बम ब्लास्ट में महिला और उसके बेटे समेत कुल 5 लोगों के मौत हो जाने की पुष्टि की है।

murder1 1अब्दीफतह उमर हलाने ने बताया कि कि मोगादीशू में बम ब्लास्ट जैसे आम बात हो गई है। सोमालिया में होने वाले ज्यादातर बम धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब द्वारा ली जाती है। इसलिए इस बम ब्लास्ट के लिए भी उसे ही जिम्मेदार माना जा रहा है। अल-शबाब के एक प्रवक्ता ने इस धमाके में अपने एक लड़ाके के मारे जाने की पुष्टि की है।

Somalia attack1

सूत्रों की माने तो अलकायदा से संबंधित आतंकवादी संगठन अल-शबाब सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थन प्राप्त सरकार को हटाने के अलावा सरकार को सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। अफ्रीकी संघ की शांति सेना को भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।