10 सेकेंड के भीतर स्मार्टफोन जांच से पता चलेगा एचआईवी संक्रमण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10 सेकेंड के भीतर स्मार्टफोन जांच से पता चलेगा एचआईवी संक्रमण

NULL

लंदन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसी अनोखी स्मार्टफोन आधारित जांच पद्धति विकसित की है जिसमें मरीज के रक्त की केवल एक बूंद के इस्तेमाल से मात्र 10 सेकेंड में ही एचआईवी संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। डॉक्टरों और मरीजों की देखरेख करने वाले लोगों को यह वस्तुत: तात्कालिक तरीका उपलब्ध कराता है।

ब्रिटेन में र्से विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विंस एमेरी ने कहा, हमने मौजूदा स्मार्टफोन तकनीक का इस्तेमाल करके एचआईवी का पता लगाने के लिये 10 सेकेंड का टेस्ट विकसित किया है लेकिन सैद्वांतिक रूप से जीका या इबोला वायरसों की पहचान के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे हम गंभीर बीमारियों की उनके महामारी के रूप में बदलने से पहले ही पहचान कर सकते है।

इस मोबाइल टेस्ट में सतह ध्वनिक लहर (एसएडब्ल्यू) बायोचिप्स का उपयोग किया जाता है, जो स्मार्टफोन में पाये जाने वाले माइक्रोइलेक्ट्रोनिक घटकों पर आधारित होता है। एचआईवी का शुरूआत में ही पता चलने से संभावित बीमारी को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण साबित होता है लेकिन मौजूदा टेस्टों में जटिल विश्लेषण उपकरण की जरूरत होती है और परिणाम के लिए लम्बे समय का इंतजार करना पड़ता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।