हांगकांग : दूसरी वरीय पीवी सिंधू ने आज यहां हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में जापान की अया ओहोरी पर आसान जीत दर्ज कर महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन हमवतन साइना नेहवाल टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। सिंधू आज जारी विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गयी हैं, उन्होंने 39 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में ओहोरी को 2114, 2117 से मात दी। यह सिंधू की जापानी खिलाड़ के खिलाफ तीन भिड:त में तीसरी जीत है। इस भारतीय खिलाड़ को अब कल यहां क्वार्टरफाइनल में जापान की एक अन्य खिलाड़ पांचवीं वरीय अकाने यामागुची से भिड़ना है।
दसवीं रैंकिंग पर काबिज साइना दूसरे दौर के एक घंटे तक चले मुकाबले में चीन की आठवीं वरीय चेन युफेई से 2118, 19-21, 10-21 से पराजित हो गयीं। यह इन दोनों खिलाडय़रों की पहली भिड:त थी। पुरूष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी है क्योंकि एच एस प्रणय 54 मिनट तक चले मुकाबले में जापान के काजुमासा साकाई से 2111, 10-21, 15-21 से हार का मुंह देखना पड़। 23वीं रैंकिंग के साकाई ने तीन भिड:त में तीसरी बार प्रणय को पराजित किया है। पारूपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा कल अपने शुरूआती दौर के मुकाबले में हारकर बाहर हो गये।