सिंधू ने इंतानोन को हराकर हांगकांग ओपन फाइनल में प्रवेश किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंधू ने इंतानोन को हराकर हांगकांग ओपन फाइनल में प्रवेश किया

NULL

कोवलून : ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने आज 400,000 डालर ईनामी राशि की हांगकांग सुपर सीरीज में 2013 विश्व चैम्पियन रतचानोक इंतानोन पर सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज कर यहां लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश किया। पिछले साल फाइनल में पहुंची सिंधू ने शुरू से दबदबा बनाते हुए दुनिया की छठे नंबर की थाईलैंड की खिलाड़ को महिला एकल में 43 मिनट तक चले मुकाबले में 2117 2117 से शिकस्त दी।

 इन दोनों खिलाडय़रों की छठी भिडत थी जिसमें सिंधू।4 से पीछे थीं। इस भारतीय खिलाड़ ने केवल 2015 कोरिया ओपन में ही रतचानोक को हराया था। विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी सिंधू का सामना अब फाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ ताई जु यिंग से भिड़गी। वह साइना नेहवाल और प्रकाश पादुकोण के नक्शे कदमों पर चलने की उम्मीद लगाये हैं जिन्होंने यहां क्रमश: 2010 और 1982 में खिताब अपने नाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।