इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू 

क्रिकेट से राजनीति में आये नवजोत सिंह सिद्धू अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान

लाहौर : क्रिकेट से राजनीति में आये नवजोत सिंह सिद्धू अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आज यहां पहुंच गए । नीला सूट और गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू वाघा सीमा के जरिये लाहौर पहुंचे जहां से वह इस्लामाबाद जायेंगे । शपथ ग्रहण समारोह कल इस्लामाबाद में होना है । सिद्धू ने पाकिस्तान के लोकतंत्र में चुनाव के बाद आये बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिये । उन्होंने कहा कि वह भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आये हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं । मैं यहां अपने दोस्त (इमरान) की खुशी में शरीक होने आया हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे ।’’ सिद्धू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दोनों देशों के बीच अमन की बात करते थे । उन्होंने कहा ,‘‘ अगर पड़ोसी के घर में आग लगी हो तो आंच हम पर भी आयेगी ।’’ इमरान खान के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उसे अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाते देखा है । मैं दुआ करता हूं कि इमरान खान अपने देश के लिये समृद्धि का परिचायक बन जाये ।’’ यह पूछने पर कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान के लिये वह क्या तोहफा लाये हैं, उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खान साहिब के लिये कश्मीरी शाल लाया हूं ।’’ इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी समारोह में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से उसे ठुकरा दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।