Shootout in Israel: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच तेल अवीव में गोलीबारी की खबर सामने आई है। इसमें 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस हमले में कई लोगों के हताहत होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि ये अटैक जाफा में स्टेशन के पास किया गया था। इजराइली पुलिस की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें दो बंदूकधारी ट्रेन से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने दोनों को मार गिराया है।
Highlights
- इजरायल के जाफा में दर्दनाक आतंकी हमला
- गोलीबारी में 8 लोगों की मौत
- इजरायली पुलिस ने 2 हमलावरों को किया ढेर
न्यूज एजेंसी के अनुसार, इयरायली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि तेल अवीव के पास जाफा की सीमा पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। यह हमला इजरायली समय के अनुसार शाम सात बजे हुआ है। इजरायली मीडिया ने बताया कि हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है। दोनों आतंकी भारी मात्रा में हथियारों से लैस थे। पुलिस ने दोनों हमलावरों को मार गिराया है।
इजरायल ने मार गिराए आतंकी
तेल अवीव पर हमला करने वाले दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। पुलिस इस बात को खंगालने में लगी है कि आखिर ये आतंकी कहां से आए थे और इनका मकसद क्या था। फिलहाल पुलिस हर्जलिया के एक होटल में आतंकियों को लेकर जांच कर रही है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।