शर्मनाक मामला : पत्नी के आगे चलने पर रास्ते में ही पति ने कह दिया ...तलाक ...तलाक ...तलाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्मनाक मामला : पत्नी के आगे चलने पर रास्ते में ही पति ने कह दिया …तलाक …तलाक …तलाक

NULL

नई दिल्लीः भारत में ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को अंवैधानिक करार दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद से भारत में एक साथ तीन तलाक को खत्म कर दिया गया है. वहीं  सऊदी अरब  में तलाक का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जहां एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी को बार-बार चेतावनी दी कि वह उससे आगे ना चले, मगर उसने अपने पति की बात नहीं मानी। इससे तंग आकर शख्‍स ने तलाक दे दिया, हालांकि उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

इसके अलावा तलाक का एक और मामला सामने आया है, जिसमें सऊदी अरब के एक शख्‍स ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि वह डिनर में भेड़ का सिर परोसना भूल गई थी। शख्‍स ने अपने दोस्‍तों को डिनर पर बुलाया था, मगर डिनर के बाद जब मेहमान चले गए तो पति ने अपनी पत्नी पर मेहमानों के सामने जलील होने का आरोप लगाते हुए तलाक दे दिया।

तलाक के एक अन्‍य अजीबो-गरीब मामले के तहत एक शख्‍स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसने हनीमून के समय पायल पहन रखी थी। पति ने अपनी पत्नी को पायल पहनने से मना किया था।

सऊदी अरब में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले

सऊदी में तलाक दर के तेजी से बढ़ने के बाद अब प्रशासन से विवाहित जोड़ों खासतौर पर नवविवाहितों के लिए काउंसलिंग सेवा शुरू करने की मांग की जा रही है. सऊदी में शादी करवाने वाले एक शख्स हुमूद अल शिमारी के मुताबिक बीते दो साल में तलाक के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. अल शिमारी ने इसके पीछे कई वजहें बताई लेकिन मॉडर्न टेक्नॉलजी को सबसे बड़ा दोषी बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।