अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में हुई कई धमाके, दर्जनों घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में हुई कई धमाके, दर्जनों घायल

अफगानिस्तान के जलालाबाद में सोमवार को कई धमाके होने के साथ देश के स्वतंत्रता दिवस पर खूनखराबे की

अफगानिस्तान के जलालाबाद में सोमवार को कई धमाके होने के साथ देश के स्वतंत्रता दिवस पर खूनखराबे की साया रही। इन धमाकों में बच्चों समेत दर्जनों घायल हो गये। अधिकारियों के अनुसार नंगरहार प्रांत में जलालाबाद और उसके आसपास दस धमाके हुए। घायलों की संख्या बढती हुई जान पड़ रही है। 
प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोगयानी ने कहा, ‘‘ शहर के अलग अलग हिस्सों में देशी बमों से ये धमाके किये गये। उस वक्त लोग स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे।’’ खोगयानी ने बताया कि कम से कम 19 घायल हो गये । एक स्थानीय अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि करीब 40 लोग अस्पताल लाये गये। और लोगों के अस्पताल लाये जाने की संभावना है। इस साल 19 अगस्त ब्रिटिश साम्राज्यवाद से अफगानिस्तान की आजादी का 100 वां साल है। 
वैसे तो यह दिवस राष्ट्रीय गर्व और एकता का दिवस माना जाता है लेकिन कल काबुल के एक भीड़भाड़ वाले शादी हॉल में आईएस के आत्मघाती हमले से सारा उत्साह फीका पड़ गया। इस हमले में कम से कम 63 लोगों की जान चली गयी। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा, ‘‘ हमने हताहत हुए लोगों के सम्मान में समारोह स्थगित कर दिया लेकिन हम निश्चित ही अपने लोगों के लिए बदला लेंगे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।