दूल्हे बेच ये कंपनी कर रही करोड़ों रुपए की कमाई , रिश्तेदरों का भी करती है "अरेंजमेंट" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूल्हे बेच ये कंपनी कर रही करोड़ों रुपए की कमाई , रिश्तेदरों का भी करती है “अरेंजमेंट”

NULL

आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे कंपनी के बारे में , जो किराये पर देती है दूल्हे और बाराती , जी हाँ, ये जानकर आप भी सोच रहे है कि अब ये क्या बकवास है ? और आप इससे झूठ समझ रहे होंगे और सोच रहे होंगे कि ऐसी भी कंपनी हो सकती है क्या ? लेकिन आपको बता दे कि एक ऐसा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें कंपनी दूल्हे और बाराती को किराये पर दे रही है और करोड़ों रुपए कमा रही है।

marriage ring

 

ये मामला वियतनाम का है जहां शादियों के लिए दूल्हे और मेहमान किराए पर लेने का कारोबार चल रहा है। दरअसल, वियतनाम में लिव इन रिलेशनशिप का कल्चर बढ़ता जा रहा है ऐसे में यहां लड़कियों के बिना शादी के प्रेग्नेंट होने के मामले बड़ी संख्या में बढ़ रहे हैं। ऐसे मामलों में सामाजिक तिरस्कार से बचने के लिए राजधानी हनोई समेत पूरे देश में फर्जी शादियों का चलन तेजी से बढ़ा है। यहां खुद को समाज की नजरों में बचाए रखने के लिए लड़कियां फर्जी शादी कर रही हैं।

Pregnant women 1

और ये कंपनी इस कारोबार से करोड़ों रुपए कमा रही है। वियतनाम में दूल्हे बेचने का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर एक दूल्हे का अरेंज कराने वाली कंपनी रिश्तेदारों का भी अरेंज कर देती है और उसके अनुसार पैसे लेती है।

marriage

आपको बता दे कि एक शादी में दूल्हा-रिश्तेदारों की व्यवस्था कराने के बदले में 4 लाख रुपए लिए जाते हैं। दूल्हे के अलावा उसके परिजन जैसे पापा-मम्मी, चाचा-चाची, अभिभावक या दोस्त को भी बुलाया जाता है और उसके भी पैसे लगते हैं। शादी के लिए कंपनियां 20 से 400 मेहमानों की भी व्यवस्था करा रही है। और ज्यादा पैसे वाले लोग 400 से ज्यादा मेहमानों का डिमांड करते हैं और उसके अनुसार पैसा देते हैं।

dollar

27 साल की खा थिन ने हाल में ही इसी तरह से शादी रचाई है दरअसल खा इस नकली शादी के समय 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं और समाज में बदनामी के डर से उन्होंने खुद की फर्जी शादी कराने का फैसला किया। खा कहती हैं कि समाज में फैली रूढ़िवादिता सोच यह स्वीकार नहीं कर पाती कि वह शादी से पहले गर्भवती हो गई हैं। इससे बचने के लिए उन्होंने नकली शादी करने का फैसला किया ताकि अब उनके प्रेग्नेंट होने से किसी को कोई परेशानी न हो।

marriage certificate

खा थिन ने बताया, ‘मेरी कोख में पल रहे बच्चे के पिता पहले से शादीशुदा हैं। मेरे माता-पिता और मेरी समाज में बदनामी न हो इसके लिए हम दोनों ने नकली शादी का फैसला किया। बच्चे के पिता ने नकली शादी के लिए 1500 डॉलर खर्च किए। अब मैं बेहद खुश हूं क्योंकि अब मुझे अपनी प्रेग्नेंसी किसी से छुपाने की जरूरत नहीं है। खा थिन कहती हैं कि कुछ समय बाद वह अपने परिवार को बता देंगी कि उनका पति उन्हें छोड़कर चला गया है। उनके माता-पिता इस झूठ को सच मानकर स्वीकार कर लेंगे बजाय इसके कि वह कुंवारी मां हैं।

marriage talk

शादी कराने के कारोबार से जुड़े नुग्येन जुआन कहते हैं कि वियतनाम में नकली शादियों के बढ़ रहे चलन के पीछे कई कारण हैं। सामाजिक विषमताएं इसका बड़ा कारण हैं। जुआन कहते हैं कि व्यापार के लिहाज से यह जरूर कारोबारियों के लिए लाभकारी हो लेकिन लंबे वक्त के लिहाज से देखा जाए तो यह हरगिज ठीक नहीं है। वह इसे व्यापार के तौर पर नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के तौर पर देखते हैं। यही वजह है कि उनकी कंपनी बेहद सीमित मुनाफे में लोगों के लिए नकली दूल्हा-दुल्हन से लेकर नकली गेस्ट तक अरेंज कराती है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।