ब्रिटेन में आतंकी दाऊद पर शिकंजा, लिस्ट में किया 3 ठिकाने और 21 उपनामों का खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रिटेन में आतंकी दाऊद पर शिकंजा, लिस्ट में किया 3 ठिकाने और 21 उपनामों का खुलासा

NULL

भारत के मोस्ट वांटेंड आतंकी दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में करोड़ों की संपत्ति जब्त होने जा रही है। ब्रिटेन की सरकार ने अपनी आर्थिक पाबंदियों की लिस्ट में दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्तियों को शामिल किया है। यानि आतंकी दाऊद अब ब्रिटेन में अपना काम नहीं चला पाएगा। इससे पहले मोदी सरकार के कहने पर यूएई ने भी दाऊद की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।

ब्रिटेन सरकार के ट्रेजररी विभाग ने एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दाऊद के 3 ठिकाने और 21 उपनामों का जिक्र किया गया है। मलतब ये कि दाऊद ने 21 नाम बदलकर संप्तियां खरीदी थीं। इस लिस्ट के अनुसार दाऊद के पाकिस्तान में तीन पते हैं। इस लिस्ट का मतलब ये है कि लंदन में दाऊद ने जो करोड़ों के होटल, मॉल और घर खरीदे थे, वो अब उसके हाथ से निकल जाएंगे।

लंदन में दाऊद की संपतिया 

  • लंदन के हर्बर्ट रोड पर दाऊद ने 35 करोड़ की संपत्ति खरीदी थी।
  • स्पिटल स्ट्रीट पर दाऊद का 45 कमरों वाला आलीशान होटल है।
  • रोहैम्पटन में दाऊद इब्राहिम की कॉमर्शियल बिल्डिंग है।
  • लंदन के ही जॉन्सवुड रोड पर दाऊद का एक बड़ा मकान है।
  • इसके अलावा शेफडर्स बुश, रोमफोर्ड क्रोयदो में होटल और संपत्तियां हैं।

कराची में दाऊद के नाम पर 3 पते दर्ज हैं, जो इस प्रकार हैं-

  •  हाउस नंबर 37, 30वां स्ट्रीट, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची
  •  नूरबाद, कराची (पहाड़ी इलाके में आलीशान बंगला)
  • व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के निटक, क्लिफ्टन, कराची

ये हैं दाऊद के 21 नाम

अब्दुल शेख इस्माल, अब्दुल अजीज अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान शेख मुहम्मद इस्माइल, अनीस इब्राहिम शेख मुहम्मद, बड़ा भाई, दाऊद भाई, इकबाल भाई, दिलीप अजीज, दाऊद इब्राहिम, फारूखी शेख, हसन कासकर दाऊद, हसन दाऊद, इब्राहीम अनीस, इब्राहीम दाऊद हसन शेख, कासकर दाऊद हसन शेख इब्राहीम, कासकर दाऊद इब्राहीम मेनन, कासकर दाऊद हसन इब्राहीम, मेनन दाऊद इब्राहीम, सबरी दाऊद, साहब हाजी और बड़ा सेठ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।