सऊदी अरबिया हवाई अड्डे पर आतंकी हमला, 1 की मौत 7 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सऊदी अरबिया हवाई अड्डे पर आतंकी हमला, 1 की मौत 7 घायल

सऊदी अरबिया के आभा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर यमन के विद्रोहियों के हमले में सीरिया के एक नागिरक

सऊदी अरबिया के आभा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर यमन के विद्रोहियों के हमले में सीरिया के एक नागिरक की मौत हो गई है जबकि सात अन्य जख्मी हुए हैं। संयुक्त अरब अमीरात और मिह्म समेत कई देशों ने हमले की निंदा की है। 
रियाद की अगुवाई वाले गठबंधन ने बताया कि यह हमला रविवार को किया गया। 
सैनिक गठबंधन ने कहा कि आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईरान समर्थित हौती आतंकवादियों ने हमला किया। सऊदी प्रेस एजेंसी ने अधिकारी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमले में सीरिया का एक नागिरक मारा गया और सात अन्य घायल हुए हैं। 
गठबंधन ने यह ब्योरा नहीं दिया कि हमला कैसे किया गया। 
संयुक्त अरब अमीरात ने इस हमले की कड़ निंदा की है। विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग की तरफ से जारी बयान में हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले की कड़ निंदा की गई है। 
मंत्रालय ने हमले में मारे गए सीरियाई नागरिक के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ, स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। 
मिह्म, कुवैती, जॉर्डन, बहरीन, अफगानिस्तान और यमन ने भी हमले की निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।