विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनान का विदेश मंत्री नियुक्त किये जाने पर गियोरगोस जेरापेट्रिटिस को मंगलवार को बधाई दी और दोनों देशों के रिश्ते और अधिक मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद जताई ।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ यूनान का विदेश मंत्री नियुक्त किये जाने पर गियोरगोस जेरापेट्रिटिस को बधाई ।’’उन्होंने कहा, ‘‘ भारत-यूनान संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने को आशान्वित हूं।’’
Congratulate Giorgos Gerapetritis on his appointment as the Foreign Minister of Greece.
Look forward to working closely for a stronger India-Greece partnership.@GreeceMFA
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 27, 2023
गौरतलब है कि इसी महीने एथेंस में भारत-यूनान विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श की 13वीं बैठक में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों की समग्र समीक्षा की गई थी । दोनों देशों ने कारोबार, रक्षा, संस्कृति, लोगों के बीच सम्पर्क, राजनयिक मुद्दों, आवाजाही सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी।