Russia-Ukraine War : रूसी बलों को यूक्रेनी महिला सैनिकों का सन्देश, ' यहां कोई फूलों से तुम्हारा स्वागत नहीं करेगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Russia-Ukraine War : रूसी बलों को यूक्रेनी महिला सैनिकों का सन्देश, ‘ यहां कोई फूलों से तुम्हारा स्वागत नहीं करेगा’

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को आज पूरे दो सप्ताह हो चुके है। इस भीषण जंग

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को आज पूरे दो सप्ताह हो चुके है। इन 14 दिनों में रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लग चुके हैं, वहीं यूक्रेन को भारी क्षति हुई है। इस भीषण जंग के बीच यूक्रेनी महिला सैनिकों ने रूसी जवानों को सन्देश देते हुए कहा कि यहां कोई फूलों से तुम्हारा स्वागत नहीं करेगा।
रूस और यूक्रेन की जंग के बीच यूक्रेनी महिला सैनिक ने रूसी जवानों को दिए संदेश में कहा कि यहां कोई फूलों से तुम्हारा स्वागत नहीं करेगा। काफी देर हो जाए, इससे पहले सरेंडर कर दो। हम गोली मारने को तैयार बैठे हैं, सुना ना तुमने? यूक्रेन के हीरो जीतेंगे।
US ने रूस से तेल आयात पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका ने रूस से तेल और गैस आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, इससे रूसी अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है। उन्होंने कहा, व्लादिमीर पुतिन की ओर से घोषित युद्ध के बाद रूबल का करीब 50 प्रतिशत अवमूल्यन हुआ है और उसकी कीमत एक अमेरिकी सेंट से भी कम हो गई है। बाइडन ने कहा, हमने रूस के सबसे बड़े बैंकों को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से अलग-थलग कर दिया है, जिससे मॉस्को की बाकी दुनिया के साथ कारोबार करने की क्षमता बाधित हो गई है।
McDonald और Coca-Cola ने रूस में व्यापार अस्थायी रूप से किया निलंबित
मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला, पेप्सिको और जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई वैश्विक ब्रांड ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं। ‘मैकडॉनल्ड्स’ के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस केम्पचिंस्की ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘हमारे सिद्धांतों के अनुसार, हम यूक्रेन में लोगों को हो रही अनावश्यक पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते।’’ 
शिकागो स्थित ‘बर्गर’ की दिग्गज कम्पनी ने कहा कि वह अस्थायी रूप से 850 स्टोर बंद कर देगी, लेकिन रूस में अपने 62,000 कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी, जिन्होंने ‘‘हमारे मैकडॉनल्ड्स ब्रांड के लिए अपना खून-पसीना लगाया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।