Russia-Ukraine War: तबाही के कगार पर यूक्रेन, राजधानी कीव में रूस ने फिर किए ड्रोन हमले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Russia-Ukraine war: तबाही के कगार पर यूक्रेन, राजधानी कीव में रूस ने फिर किए ड्रोन हमले

यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार तड़के ड्रोन द्वारा एक बार फिर हमले किए गए। स्थानीय अधिकारियों ने

यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार तड़के ड्रोन द्वारा एक बार फिर हमले किए गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।कीव में तीन दिन पहले भी ऐसे ही हमले किए गए थे।अधिकारियों ने इसे युद्ध की शुरुआत के बाद से कीव पर किया गया अभी तक का सबसे बड़ा हमला बताया है।कीव शहर के प्रशासन ने अपने ‘टेलीग्राम’ खाते पर बताया कि राजधानी कीव के हवाई क्षेत्र में ईरान निर्मित 20 से अधिक ड्रोन देखे गए, जिनमें से कम से कम 15 को मार गिराया गया।प्रशासन ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया।
कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि कुछ बुनियादी सुविधाएं तथा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमलों में कम से कम दो लोग घायल हो गए।कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि दो जिलों शेवचनकिव्सकी और सोलोम्यंस्की में विस्फोट की आवाज सुनी गई। हालांकि उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है और आपात सेवाएं मौके पर तैनात हैं।सशस्त्र बलों ने कहा कि राजधानी कीव रूस का प्रमुख निशाना प्रतीत होती है, लेकिन देश के अन्य इलाकों में भी हमले किए गए हैं।
यूक्रेन की वायु सेना ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि रूस द्वारा अज़ोव सागर के पूर्वी तट से दागे गए कम से कम 35 विस्फोटक ड्रोन में से 30 को तबाह कर दिया गया।यूक्रेन की सेना ने मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोन को मार गिराने में लगातार सफलता मिलने की सूचना दी है।ऊर्जा ढांचों को निशाना बनाकर सर्दियों में यूक्रेन के लोगों को परेशान करने के मकसद से रूस, कीव सहित अन्य स्थानों पर बुनियादी ऊर्जा ढांचे को निशाना बना रहा है।रूस ने शुक्रवार को भी राजधानी कीव पर हमले किए थे। देशभर में कई दर्जन मिसाइलें दागी गईं जिससे व्यापक स्तर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।