Russia : दक्षिणी रूस में उड़नों पर 14 मार्च तक बढ़ा प्रतिबंध, विमानन प्राधिकरण ने लिया अहम फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Russia : दक्षिणी रूस में उड़नों पर 14 मार्च तक बढ़ा प्रतिबंध, विमानन प्राधिकरण ने लिया अहम फैसला

रूस के दक्षिणी हिस्से में हवाई क्षेत्र के प्रयोग पर लगा प्रतिबंध 14 मार्च तक बढ़ दिया गया

रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध जारी है जिसमें रूस यूक्रेन पर भारी पड़ता जा रहा है लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि हम ना तो टूटेंगे और न ही रूस के आगे झूकेंगे ।इसी बीच रूस के दक्षिणी हिस्से में हवाई क्षेत्र के प्रयोग पर लगा प्रतिबंध 14 मार्च तक बढ़ दिया गया है। कुबान हवाई अड्डे एयरोडायनामिका ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रूस के हवाई अड्डो पर लगाया गया प्रतिबंध
मीडिय़ा रिपोर्ट के मुताबिक,  यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान की शुरूआत के साथ 24 फरवरी से ही रूस के दक्षिणी हिस्से के सभी हवाई अड्डों पर वायुयातायात पर प्रतिबंध दो मार्च तक लगा दिया गया था, जिसे बाद में बढ़कर 08 मार्च कर दिया गया।
रूस के हवाई अड्डो पर 14 मार्च तक लगाई गई रोक
 जानकारी के मुताबिक, विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी बयान के अनुसार दक्षिणी रूस में हवाई अड्डों के प्रयोग पर अब 14 मार्च तक रोक लगा दी गयी है। कार्यालय ने बताया कि सोची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अस्थायी हब के रूप में काम जारी रहेगा।
यूक्रेनी सेना की आधारभूत संरचना
हालांकि, रूस ने डोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सेना द्वारा किये जा रहे अत्याचारों के खिलाफ यहां के लोगों द्वारा लगायी गयी गुहार के बाद पिछले सप्ताह रूसी सेना ने पिछले सप्ताह यूक्रेनी सेना को निशाना बनाकर हमले शुरू किये थे। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि रूस विशेष सैन्य अभियान के तहत यूक्रेनी सेना की आधारभूत संरचना को निशाना बनाया जायेगा लोगों को कोई खतरा नहीं है। इसी बीच रूस लगातार यह भी साफ करता रहा है कि उसका यूक्रेन पर कब्जा करने का कोई इरादा नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।