रूस ने फिर किया यूक्रेन में मिसाइल हमला, बिजली, पानी के बिना बेहाल हो रहे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूस ने फिर किया यूक्रेन में मिसाइल हमला, बिजली, पानी के बिना बेहाल हो रहे लोग

रूस और यूक्रेन में लगभग बीते एक साल से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा

रूस और यूक्रेन में लगभग बीते एक साल से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइलें दाग रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र में मिसाइलों से हमला किया है। स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने कहा कि कई क्षेत्रों में एहतियात बरतने के लिए साथ बिजली की आपूर्ति को सीमित कर दिया गया है क्योंकि अक्सर रूस अपने मिसाइलों से पावर ग्रिड को निशाना बनाता है। 
खमेलनित्सकी शहर में दो विस्फोट 
यूक्रेन में रूसी मिसाइलों से जीना दूभर, बुनियादी ऊर्जा ढांचा नष्ट; बिजली- पानी के लिए तरस रहे लोग - russian missiles across ukraine Energy  infrastructure destroyed people ...
यूक्रेन के गर्वनर ने कहा कि कीव क्षेत्री से 170 मील (274 किमी) पश्चिम में स्थित खमेलनित्सकी शहर में दो विस्फोटों की आवाज सुनाई दी है। रूस के द्वारा मिसाइलों के हमले के तुरंत बाद ही पूरे देश भर में शनिवार की सुबह अलर्ट जारी किया गया है। यूक्रेन के दक्षिणी और पूर्वी अधिकारियों ने पहले ही यूक्रेन के कई संभावित क्षेत्रों में एहतियात बरतने के लिए पावर ग्रिड को हमले से बचाने के लिए बिजली सीमित करने की चेतावनी दी थी।
 यूक्रेन के ऊर्जा नेटवर्क को निशाना बना रहा 
Russia-Ukraine War: रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों में मचाई तबाही,  बिजली और पानी आपूर्ति ठप - Russian Missile Attacks On Ukrainian Cities  Water And Power Supply Shut Down 
रूस जिसने करीब एक साल पहले अपने पड़ोसी देश पर अधिग्रहण करने के लिए हमले की शुरूआत की थी वह लगातार पिछले अक्टूबर से बड़े पैमाने पर मिसाइल साल्वोस के साथ यूक्रेन के ऊर्जा नेटवर्क को निशाना बना रहा है। दक्षिणी क्षेत्र के माइकोलाइव के गवर्नर विटाली किम ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें एक मैदान में मिसाइल का मलबा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा था। गवर्नर विटाली किम ने कहा कि यह यूक्रेन की वायु रक्षा का हिस्सा हो सकता है। मिसाइल ने संकेत दिया कि कम से कम एक रूसी मिसाइल को मार गिराया गया है। इसके साथ ही उन्होंने टेलीग्राम पोस्ट में लिखा कि हम कहते हैं कि मिसाइलों को गिराने का स्कोर खोल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।