ऋषि सुनक का ऐलान - ब्रिटेन को बनाना है ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश’, भारतीय समुदाय से मिला जबरदस्त समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषि सुनक का ऐलान – ब्रिटेन को बनाना है ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश’, भारतीय समुदाय से मिला जबरदस्त समर्थन

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रितानी प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन के स्थान पर निर्वाचन के लिए

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रितानी प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन के स्थान पर निर्वाचन के लिए जारी प्रचार मुहिम के बुधवार को अंतिम चरण में पहुंचने के बीच, पूर्व मंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन को ‘‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश’’ बनाने के लिए ‘‘दिन-रात’’ काम करने का संकल्प जताया।
सुनक की ‘रेडीफॉरऋषि’ प्रचार मुहिम
10 डाउनिंग स्ट्रीट में शीर्ष पद के पहले ब्रितानी भारतीय उम्मीदवार एवं पूर्व चांसलर सुनक के सामने प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस की चुनौती है। सुनक की ‘रेडीफॉरऋषि’ प्रचार मुहिम ने मंगलवार रात जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा, ‘‘किसी के पलने-बढ़ने, परिवार शुरू करने और कारोबार स्थापित करने के लिए ब्रिटेन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश है और यहां हमारा भविष्य उज्ज्वल नजर आता है, लेकिन हम वहां तभी पहुंच सकते हैं, जब हम चुनौतियों का ईमानदारी और विश्वसनीय योजना के साथ सामना करेंगे।’’
भारतीय मूल के पहले ब्रितानी प्रधानमंत्री बनकर रचेंगे इतिहास
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास सही योजना है, जो ‘कंजर्वेटिव’ मूल्यों में निहित है और मैं इस प्रतियोगिता के दौरान हमेशा इस बात को लेकर स्पष्ट और ईमानदार रहा हूं कि हमें पहले मुद्रास्फीति से निपटना चाहिए।’’सुनक ने कहा, ‘‘ यह ब्रिटेन के बारे में मेरी सोच है और मैं जिस देश से प्यार करता हूं, उसके एवं पार्टी के लिए यह हासिल करने की खातिर दिन-रात काम करूंगा।’’
सुनक भारतीय मूल के पहले ब्रितानी प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचना चाहते हैं और उन्हें भारतीय समुदाय से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।चुनावी मुकाबले के शुरुआती चरण में सांसदों ने उन्हें जबरदस्त समर्थन देकर दो अंतिम उम्मीदवारों में चुना, लेकिन ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, वह अब ट्रस से पीछे चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।