Richard Verma ने कहा- 'भारत-अमेरिका संबंध इस सदी के लिए ‘महत्वपूर्ण साझेदारी’ हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Richard Verma ने कहा- ‘भारत-अमेरिका संबंध इस सदी के लिए ‘महत्वपूर्ण साझेदारी’ हैं’

अमेरिका और भारत के बीच एक मजबूत रिश्ता है, और हम इसे भविष्य में भी इसी तरह बनाए

अमेरिका और भारत के बीच एक मजबूत रिश्ता है, और हम इसे भविष्य में भी इसी तरह बनाए रखने की उम्मीद करते हैं। सीनेट को भारत में अगले राजदूत को जल्द से जल्द मंजूरी देनी चाहिए। भारत-अमेरिका संबंधों को गहरा करने के मजबूत समर्थक रहे वर्मा ने असैन्य परमाणु समझौते के कांग्रेस में पारित होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2014 में भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में कामकाज संभाला था और इस पद पर कार्य करने वाले वह पहले भारतीय-अमेरिकी बने। उन्होंने 2014 से 2017 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्य किया।
विदेश मामलों की समिति के सदस्यों से कहा
वर्मा ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद पर अपने नाम की पुष्टि के लिए सुनवाई के दौरान सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सदस्यों से कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह इस शताब्दी के लिए परिभाषित करने वाली साझेदारी है। संबंध कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं और इस आधार पर एक वरिष्ठ अधिकारी जो राष्ट्रपति का प्रतिनिधित्व करे, के होने से एक बड़ा अंतर पैदा होता है।’’
वहां किसी को रखने की जरूरत है
वर्मा ने भारत के लिए अगले अमेरिकी राजदूत के नाम पर पुष्टि को लेकर सुनवाई के दौरान प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर कोई उम्मीद करता है कि जितनी जल्दी हो सके वहां किसी को रखने की जरूरत है। मैं यह भी कहूंगा कि यह टीम के लिए मनोबल का मुद्दा है। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात राष्ट्रपति की प्राथमिकताओं को पूरा करना है।’’ करीब दो साल से अधिक समय से भारत में अमेरिकी राजदूत का पद खाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।