श्रीलंका में ईस्टर बम-धमाकों के बाद बुर्के और नकाब पर लगाया प्रतिबंध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीलंका में ईस्टर बम-धमाकों के बाद बुर्के और नकाब पर लगाया प्रतिबंध

ईस्टर के दिन श्रीलंका में बम धमाके हुए थे जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई

ईस्टर के दिन श्रीलंका में बम धमाके हुए थे जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं। बम धमाकों को देखते हुए श्रीलंका में अब मुस्लिम महिलाओं के हिजाब को सार्वजनिक स्थानों पर पहनने पर रोक लगा दी गई है और यह नियम श्रीलंका में आज से लागू कर दिया गया है।

23042019 35

 

श्रीलंका की राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने इस प्रतिबंध केलिए नए नियमों का ऐलान किया गया है। श्रीलंका से पहले कई यूरोपीय देश हैं जहां पर बुर्के और हिजाब पर प्रतिबंध लग चुका है।

20283 23991938960 c004457fdc o

नए नियम का ऐलान किया राष्ट्रपति ने

बीते रविवार को श्रीलंका की राष्ट्रपति ने इस नए नियमों के बारे में जानकारी दी थी जिसके तहत कहा गया है कि चेहरे को ढंकने वाली किसी भी तरह की पोशाक को पहनने पर रोक लगा दी गई है। श्रीलंका में 1 हफ्ते पहले 3 चर्च और 3 फाइव स्टार होटलों में सिलसिलेवार से बम धमाके हुए थे जिसमें 300 से ज्यादा लोग की मौत और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

1556017104 Blast In Sri Lanka

 

राष्ट्रपति सिरिसेना के कार्यालय से बयान जारी किया गया जिसमें कहा, यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है…. किसी को अपना चेहरा ढंक कर अपनी पहचान मुश्किल नहीं बनानी चाहिए।

pb 130402 palestinian schools jsa 3.photoblog900

यह फैसला राष्ट्र की सुरक्षा ध्यान में रखकर लिया है

खबरों के अनुसार राष्ट्रपति ने यह कदम आपात नियमों को देखते हुए लिया है। इस कदम में चेहरे को किसी तरह के पर्दे से ढंकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह इसलिए किया गया है क्योंकि किसी भी इंसान की पहचान को देखने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए और राष्ट्र एवं जन सुरक्षा में भी इससे किसी बात का कोर्ई खतरा न पैदा हो सके , इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।

burqa ban

खबर के मुताबिक, इस आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने में उसका चेहरा महम्वपूर्ण कसौटी पर साफ तौर पर उतरे। इस आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि राष्ट्रपति ने यह फैसला देश में शांति और समाज में समन्वित स्थापित करने के लिए लिया गया है ताकि किसी भी तरह की असुविधा किसी भी समुदाय को न हो और देश की सुरक्षा बिल्कुल सुनिश्चित हो पाए। बता दें कि मुस्लिमों की आबादी श्रीलंका में 10 प्रतिशत है और हिंदुओं के बाद श्रीलंका में दूसरे सबसे बड़े समुदाय हैं तो वहीं श्रीलंका में लगभग ईसाई 7 प्रतिशत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।