प्रदुषण को लेकर शोध में हुआ दावा, हर वर्ष होती है 90 लाख लोगों की मौत, जानिए कहा है भारत का स्थान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रदुषण को लेकर शोध में हुआ दावा, हर वर्ष होती है 90 लाख लोगों की मौत, जानिए कहा है भारत का स्थान

प्रदूषण को लेकर एक शोध में दावा किया गया है कि हर वर्ष होने वाली करीब 90 लाख

विश्वभर में प्रदूषण को लेकर एक शोध में दावा किया गया है कि हर वर्ष होने वाली करीब 90 लाख मौत के मामलों के लिए सभी प्रकार का प्रदूषण जिम्मेदार है तथा वाहनों और उद्योगों के धुएं के कारण हुए वायु प्रदूषण की वजह से मरने वालों की संख्या वर्ष 2000 के बाद से 55 प्रतिशत बढ़ गई है। ‘द लांसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल’ में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, अमेरिका प्रदूषण से होने वाली मौतों के मामले में शीर्ष 10 देशों में से एकमात्र ऐसा देश है जो पूरी तरह से उद्योग पर निर्भर है। 2019 में प्रदूषण से होने वालीं 142,883 मौतों के साथ वह विश्व में सातवें स्थान पर है, जिसके पहले और बाद में क्रमश: बांग्लादेश और इथियोपिया हैं।
प्रदूषण के कारण भारत और चीन में होती है सबसे ज्यादा मौतें
बता दें कि यह अध्ययन वास्तव में ‘‘ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज’’ के आंकडों और सिएटल में स्थित ‘‘इन्स्टीट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवॉल्यूशन’’ के आंकलन पर आधारित है। भारत और चीन प्रदूषण से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं। अध्ययन के मुताबिक भारत में सालाना लगभग 2.4 लाख तथा चीन में लगभग 2.2 लाख लोगों की प्रदूषण के कारण मौत होती हैं, लेकिन दोनों देशों में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी भी है।
1652858315 water pollution
नीचे से 31वें स्थान पर है अमेरिका  
यदि मौत को प्रति जनसंख्या दर के हिसाब से देखा जाए तो अमेरिका नीचे से 31वें स्थान पर आता है। यहां प्रति एक लाख की आबादी में प्रदूषण के कारण मौत का आंकड़ा 43.6 है। चाड और मध्य अफ्रीकी गणराज्य प्रति एक लाख की आबादी पर प्रदूषण से होने वाली लगभग 300 मौत के साथ उच्चतम स्थान पर हैं। इनमें से आधी से अधिक मौत का कारण दूषित पानी है। ब्रुनेई, कतर और आइसलैंड में प्रदूषण के कारण मृत्यु दर 15 से 23 के बीच सबसे कम है। प्रदूषण की वजह से मौत का वैश्विक औसत प्रति एक लाख लोगों पर 117 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।