राजनाथ सिंह ने अमेरिका यात्रा के दौरान नौसैन्य एयरपोर्ट का किया दौरा , बोईंग लड़ाकू विमान का प्रदर्शन देखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनाथ सिंह ने अमेरिका यात्रा के दौरान नौसैन्य एयरपोर्ट का किया दौरा , बोईंग लड़ाकू विमान का प्रदर्शन देखा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के वर्जीनिया में नॉरफॉक स्थित नौसैन्य हवाई अड्डे का दौरा किया। इस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के वर्जीनिया में नॉरफॉक स्थित नौसैन्य हवाई अड्डे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बोईंग लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन भी देखा और दोनों पक्षों ने मजबूत रक्षा संबंध भी जाहिर किए। सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को होने वाली दूसरी 2 प्लस 2 वार्ता के लिए अमेरिका आए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने उनकी अगवानी की। 
सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के नॉरफॉक में नौसैन्य हवाई अड्डा ओशियाना का दौरा किया और अत्याधुनिक वाणज्यिक विमान प्रदर्शनी और लड़ाकू एवं हमलावर विमान 18ई का प्रदर्शन देखा।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘नॉरफॉक के नौसैन्य अड्डे पर मुझे निमिट्ज श्रेणी के यूएसएस ड्वाइट डी. आईजनहॉवर विमान वाहक में सवार होने का अवसर मिला। हमने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंध जाहिर किए।’’ 
1576651108 rajnath 124
वायुसेना अड्डे पर सिंह का दौरा खास माना जा रहा है कि क्योंकि इससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि भारत वायुसेना और नौसेना के लिए लड़ाकू विमान के संबंध में इन विकल्पों को भी गंभीरता से देख रहा है। 
1576651156 rj2
‘‘बोइंग डिफेन्स, स्पेस एंड सिक्योरिटी’’ की एक शाखा ‘‘स्ट्राइक, सर्विलान्स एंड मोबिलिटी, ग्लोबल सेल्स एंड मार्केटिंग’’ के उपाध्यक्ष थॉम ब्रेकेनरिज ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘भारत के विमान वाहकों के साथ एफ/ए-18 का जुड़ाव ‘प्रमुख रक्षा साझेदार’ बनने के भारत के संकल्प और एशिया पेसिफिक रिएश्योरेंस पहल की बानगी होगा। यह अमेरिका और भारत के बीच नए संबंधों का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बनेगा।’’ उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में बोइंग भारतीय वायुसेना और नौसेना को रखरखाव एवं प्रशिक्षण सेवा मुहैया करवा रहा है। 

बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, CAA वापस लेने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।