यूक्रेन के राष्ट्रपति ने चिठ्ठी लिख PM मोदी से मांगी मदद, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने चिठ्ठी लिख PM मोदी से मांगी मदद, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

यूक्रेन और रूस के बीच का युद्ध अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। आपको बता दें ऐसे में

यूक्रेन और रूस के बीच का युद्ध अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। आपको बता दें ऐसे में खबर सामने आ रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी है। जी हां आपको बता दें यूक्रेन के दौरे पर आए उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने मंगलवार 11 अप्रैल को विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पत्र सौंपा। 
1681291697 untitled project 2023 04 12t114848.900
  PM मोदी से यूक्रेन ने मांगी मदद 
वहीं दूसरी और यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध के दौरान अपने देश में पढ़ने वाले भारतीय मेडिकल छात्रों को राज्य में उनकी योग्यता के लिए परीक्षा देने की अनुमति देगा, जो भारत के उन हजारों छात्रों के लिए एक बड़ी राहत होगी, जिन्होंने शुरुआत की थी। सूत्रों के अनुसार भारत में एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए,उप विदेश मंत्री ‘एमिन जापरोवा’ ने कहा कि रूस के साथ खड़े होने का मतलब इतिहास के गलत पक्ष में होना है और उनका देश भारत के साथ घनिष्ठ संबंध चाहता है। जानकारी के आधार पर इस दौरान जापरोवा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ उनके देश के सैन्य संबंध करीब तीन दशक पहले शुरू हुए थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पाकिस्तान के साथ उनका गठबंधन भारत के खिलाफ है। हालंकि भारत कि तरह से क्या प्रतिक्रिया होगी ये साफ नहीं हो पाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।