गिलगित-बाल्टिस्तान में गहराया राजनीतिक संकट, नई सरकार के गठन को लेकर हो रही गुटबाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गिलगित-बाल्टिस्तान में गहराया राजनीतिक संकट, नई सरकार के गठन को लेकर हो रही गुटबाजी

पाकिस्तना के गिलगित-बाल्टिस्तान में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। दरअसल यहां के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद की लॉ की

पाकिस्तना के गिलगित- बाल्टिस्तान में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। दरअसल यहां के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद की लॉ की डिग्री को यहां की अदालत ने जाली करार दिया है। और यहां के मुख्यमंत्री को अब अयोग्य ठहरा दिया गया है। इस घटना के बाद यहां पर गुलाम कश्मीर की तरह स्थिति पैदा हो गई है। जिसके बाद अब नए मुख्यमंत्री का चुनाव 13 जुलाई को होना है। लेकिन इन सब के बीच यहां पर राजनीतिक गुटबाजी तेजी हो गई है।
3 जुलाई को नए मुख्यमंत्री का चुनाव 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता खालिद खुर्शीद की डिग्री पर अदालत का फैसला आने से एक दिन पहले तीन जुलाई को नए मुख्यमंत्री का चुनाव कराया जाना था। पुलिस ने उस दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले ही गिलगित शहर में असेंबली की घेराबंदी कर दी। कर्मचारियों, सदस्यों एवं पत्रकारों को परिसर से निकाल कर असेंबली को सील कर दिया गया।
पीटीआई गिलगित-बाल्टिस्तान में तीन गुटों में बंट गई
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई गिलगित-बाल्टिस्तान में तीन गुटों में बंट गई है। पिछली सरकार में वित्त मंत्री रह चुके जावेद मानवा ने पीटीआई के असंतुष्टों का ‘हम खयाल समूह’ गठित किया है। इसके अलावा हाजी गुलबार खान और अयोग्य ठहराए गए खालिद के भी गुट हैं।
अब गठबंधन सरकार का बनना तय  
इस बात के प्रबल संकेत हैं कि गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के साथ गठबंधन सरकार बनेगी। ठीक ऐसी ही स्थिति गुलाम कश्मीर में भी हुई थी। 11 अप्रैल को गुलाम कश्मीर के तत्कालीन प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता तनवीर इलियास को हाई कोर्ट ने अवमानना मामले में सदन की सदस्यता और प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिया था। इसके बाद हार्स ट्रेडिंग और पाकिस्तान सरकार एवं सेना के दबाव में पीटीआई विभाजित हो गई थी। चौधरी अनवारुल हक की अगुआई में गठित पीटीआई फारवर्ड ब्लाक ने पीएमएल-एन और पीपीपी के सहयोग से गठबंधन सरकार बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।