खार्तूम : सूडान में सेना के खिलाफ नागरिक अवज्ञा आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर रविवार को पुलिस की कार्रवाई में चार लोग मारे गए।
असैन्य शासन के लिए खार्तूम में सेना मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों पर की गई खूनी कार्रवाई के करीब हफ्ते भर बाद सेना के खिलाफ यह आंदोलन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस घटना से पहले प्रदर्शनकारियों के नेता और सैन्य शासकों के बीच इस सिलसिले में चली कई दौर की वार्ता टूट गई थी कि देश में किसे शासन करना चाहिए- असैन्य नेतृत्व को, या सेना को।
सूडानी डॉक्टरों की केंद्रीय कमेटी ने प्रदर्शन के दौरान रविवार को हुई चार मौतों के लिए सत्तारूढ़ सैन्य परिषद और अर्द्धसैनिक मिलिशिया को जिम्मेदार ठहराया है।
कमेटी के मुताबिक धरने को तितर-बितर करने के लिए तीन जून से की जा रही कार्रवाई में मारे जाने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ कर 118 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते सोमवार को हुई कार्रवाई में देश भर में 61 लोग मारे गए।