धरती की पहली परिक्रमा करने वाले पोलैंड के एकमात्र अंतरिक्ष यात्री का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धरती की पहली परिक्रमा करने वाले पोलैंड के एकमात्र अंतरिक्ष यात्री का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

पोलैंड के एकमात्र अंतरिक्ष यात्री जनरल मिरोस्लाव हेर्मस्जेवस्की का निधन हो गया है। वह 81 साल के थे

पोलैंड के एकमात्र अंतरिक्ष यात्री जनरल मिरोस्लाव हेर्मस्जेवस्की का निधन हो गया है। वह 81 साल के थे । उन्होंने 1978 में सोवियत अंतरिक्ष यान के जरिये पहली बार धरती की परिक्रमा की थी।
1978 में पहली बार की थी परिक्रमा
हेर्मस्जेवस्की के दामाद रिजार्ड जारनेकी ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से सेवानिवृत्त वायुसेना के पायलट के निधन की जानकारी दी थी। यूरोपीय संसद के सदस्य जारनेकी ने बाद में पोलैंड की मीडिया को बताया कि हेर्मस्जेवस्की की मृत्यु वारसॉ के एक अस्पताल में सुबह हुयी उनकी सर्जरी से उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुयी।
First Man Who Circumambulation Of Earth Mirosław Hermaszewski Died |  Mirosław Hermaszewski Death: 1978 में पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पौलेंड  के अंतरिक्ष यात्री मिरोस्लाव ...
अंतरिक्ष की यात्रा करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय नायक माना जाने लगा था। 1978 की जून और जुलाई में नौ दिनों में उन्होंने और सोवियत अंतरिक्ष यात्री प्योत्र क्लिमुक ने सोयूज 30 अंतरिक्ष यान में पृथ्वी की परिक्रमा की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।