ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग को लेकर PM स्कॉट मॉरिसन ने गठित की एजेंसी, मृतकों की संख्या 24 पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग को लेकर PM स्कॉट मॉरिसन ने गठित की एजेंसी, मृतकों की संख्या 24 पहुंची

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जंगल में लगी भीषण आग में बर्बाद हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जंगल में लगी भीषण आग में बर्बाद हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण और अन्य राहत उपायों के लिए रविवार को ‘नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी’ की स्थापना की, जो लोगों के मानसिक स्वास्थ्य में भी सहायता प्रदान करने का कार्य करेगी। दूसरी ओर अधिकारी आग को बुझाने के लिए जूझ रहे हैं और इसमें अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है। 
1578215871 fire 23
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पूर्व संघीय पुलिस प्रमुख एंड्रयू कॉल्विन की अगुवाई वाली एजेंसी आग से प्रभावित समुदायों को हालात से उबरने में मदद करेगी। संकट से निपटने के लिए धीमी कार्रवाई को लेकर ऑस्ट्रेलिया में व्यापक आलोचना का सामना कर रहे मॉरिसन ने कहा, ‘‘यह एजेंसी कम से कम दो साल तक काम करेगी। 

ट्रंप की ईरान को चेतावनी, कहा- अमेरिका पर हमला हुआ तो अब तक का सबसे भीषण हमला करेंगे

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि उनके पास राहत कार्यों की एक लंबी सूची होगी जो करने होंगे… पुलों, सड़कों और अन्य महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण जैसे कार्य करने होंगे और हम सबके सहयोग से तीव्र गति से काम करेंगे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।