पीएम नरेंद्र मोदी का शुरू हुआ डेनमार्क मिश्न, एअरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, यहां देखे किन मुद्दों पर होगी अहम चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम नरेंद्र मोदी का शुरू हुआ डेनमार्क मिश्न, एअरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, यहां देखे किन मुद्दों पर होगी अहम चर्चा

पीएम मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे. जहां उनकी डेनमार्क के पीएम के साथ मुलाकात अहम मुलाकात हुई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ही तीन दिन की विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए थे । इस दौरे में जर्मनी में वार्तालाप करने के बाद नरेंद्र मोदी अब डेनमार्क पहुंच गए हैं। विदेश एअरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया ओर  मोदी- मोदी के नारे भी लगाए गये हैैं। जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि नरेंद्र मोदी के साथ अहम वार्ता करने के लिए डेनमार्क  की पीएम फ्रेडरिक्सन खुद ही एअरपोर्ट पर मोदी को लेने आई थी। यह बैठक दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इससे भारत और डेनमार्क के आर्थिक और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। भारत के पीएम जल्द ही भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में  हुई चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत के बाद वह डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे. जहां उनकी डेनमार्क के पीएम के साथ मुलाकात होगी. इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. जिसके बाद दोनों देशों की तरफ से संयुक्त बयान भी जारी किया जाएगा. पीएम मोदी यहां इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे.
मोदी न किया ट्वीट
दरअसल इस डेनमार्क के दोरे से पहले नरेंद्र मोदी जर्मनी में मौजूद थे जहां पर मोदी ने जर्मनी चांसल ओलाफ शॉल्ज के साथ अहम बैठक की थी । इस बैठक में दोनों देशों के शीर्ष नेता सम्मिलत थे। मोदी ने औपचारिक तौर से कोरोना महामारी से लेकर विश्व में चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का मुद्दा साझा किया। हालांकि, मोदी ने इस यात्रा को लेकर ट्वीटर पर कहा- मेरी जर्मनी की विदेशी यात्रा काफी यादगार रही और हमने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जिससे की आगामी समय में हमारे रिश्ते और भी बेहतर हो सकेंगे। अंत में मोदी ने कहा कि जर्मनी में मेरा भव्य तरीके से स्वागत किया गया जिसके लिए मैं जर्मन चांसलर को धन्यवाद करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।