अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है इस यात्रा से अरब राष्ट्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे।
पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर पहले मिस्र के काहिरा पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएमओ ने प्रधानमंत्री के काहिरा आगमन की तस्वीरें भी शेयर की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया, एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं। मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए भारत-मिस्र संबंध फलेंगे-फूलेंगे।
اشكر رئيس الوزراء معالي مصطفى مدبولي على اللفته الخاصه بالترحيب بي في المطار. اتمنى ان تزدهر العلاقات الهندية المصرية بما يحقق النفع لشعبي امتينا. pic.twitter.com/G8rWaf3AdY
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023
I thank Prime Minister Mostafa Madbouly for the special gesture of welcoming me at the airport. May India-Egypt ties flourish and benefit the people of our nations. pic.twitter.com/XUNHGsVtA2
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023
पीएम मोदी ने कहा मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।
विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए काहिरा पहुंचे। आगमन पर औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एक खास अंदाज में मिस्र के पीएम मुस्तफा मैडबौली ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह 26 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।