न्यूयार्क : न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी है।दोनों दिग्गज ट्रेड और टेरर पर बातचीत कर रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा कि यह बहुत अच्छा होगा, अगर भारत और पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को सुलझा लें।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा प्रधानमंत्री मोदी इस्लामिक आतंकवाद से निपट लेंगे।
ट्रंप ने कहा फिलहाल दोनों नेताओं के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी है। दोनों देशों के बीच 7 बिलियन इकनॉमी की डील होने जा रही है। वहीं, पीएम मोदी ने 50 हजार नई नौकरियां मिलने की भी बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके मित्र हैं और वह भारत के भी घनिष्ठ मित्र हैं।
आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका का एक साथ आना दुनिया के लिए अच्छा है। भारत-अमेरिका की मित्रता मूल्यों के आधार पर आगे बढती जा रही है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
ह्यूस्टन में दोनों नेताओं के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दो दिन बाद यह बैठक हुई।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयार्क में यूएन सत्र के इतर मुलाकात की। ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में दोनों नेताओं के भाग लेने के दो दिन बाद यह बैठक हुई।’’