शिंजो आबे से मिले PM मोदी, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के तरीकों पर की बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिंजो आबे से मिले PM मोदी, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के तरीकों पर की बातचीत

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ हुई विस्तृत वार्ता के दौरान एशिया महाद्वीप के दो बड़े देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को भविष्य में और बेहतर बनाने पर चर्चा की। यह द्विपक्षीय वार्ता आसियान शिखर सम्मेलन से इतर हुई।

मनीला में कल से दस सदस्यीय आसियान का सम्मेलन चल रहा है जिसमें भारत, चीन, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य सदस्य देश भाग ले रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया है, एक महत्वपूर्ण मित्र और भरोसेमंद साझेदार से साथ बैठक।

abe modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी बढ़ने के संबंध में विस्तृत और गहन बातचीत की। गौरतलब है कि मोदी-आबे की इस मुलाकात से महज दो दिन पहले भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और स्वतंत्र बनाए रखने के लिए चतुष्पक्षीय गठबंधन को मूर्त रूप देने की दिशा में पहली बैठक की।

जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने पिछले महीने कहा था कि चार देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ने के लक्ष्य से तोक्यो इस चतुष्पक्षीय बातचीत का समर्थन करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हस्सानल बोलकिया के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की जिसमें व्यापार, निवेश और नवीकरणीय रूर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ने पर चर्चा हुई।

Modi Hassanal Bolkiah

कुमार ने ट्वीट किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुनेई दारूसलाम के सुल्तान हस्सानल बोलकिया से भेंट की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार और निवेश, नवीकरणीय रूर्जा, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंध बढ़ने पर फलदायी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।