पीएम मोदी ने शेख हसीना से की मुलाकात, दोनों देशो के बीच संबंध प्रगाढ़ करने पर हुई चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी ने शेख हसीना से की मुलाकात, दोनों देशो के बीच संबंध प्रगाढ़ करने पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां वार्ता के लिए अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां वार्ता के लिए अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से मुलाकात की और माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और परस्पर हितों के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद मोदी पहले विदेश दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे।
1616846571 modi 2
मोदी शेख हसीना के साथ ठोस बातचीत करेंगे और इसके बाद द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न समझौतों पर दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किया जाएगा। दोनों नेताओं के संस्कृति, 1971 की भावना के संरक्षण, स्वास्थ्य,रेलवे, शिक्षा, सीमा विकास, ऊर्जा सहयोग और स्टार्ट-अप्स के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर नई घोषणाएं करने की उम्मीद है।
1616846582 hasina
मोदी के यह यात्रा शेख मुजीबुर रहमान की जन्‍मशताब्‍दी, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंध स्‍थापित होने के पचास वर्ष पूरे होने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के पचास वर्ष पूरे होने से संबंधित हैं। शुक्रवार को यहां पहुंचे मोदी ने ढाका में देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह और ‘बंगबंधु’ की जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।