Howdy Modi कार्यक्रम में बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप- भारत में बेहतरीन काम कर रहे है PM मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Howdy Modi कार्यक्रम में बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप- भारत में बेहतरीन काम कर रहे है PM मोदी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका का सबसे महान, समर्पित और वफादार दोस्त

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका का सबसे महान, समर्पित और वफादार दोस्त बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत में सभी लोगों के लिए शानदार काम कर रहे हैं।’ 
राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय प्रवासियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, “आपने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया, हमारे मूल्यों का बरकरार रखा और हमारे समुदाय को आगे बढ़ाया। आप को सच में अमेरिकी होने पर गर्व है और हम अमेरिकन के रूप में आपको पाकर काफी गौरवान्वित हैं।” 
1569212043 modi trump houston
ट्रंप ने टैक्सास प्रांत की राजधानी ह्यूस्टन में एनआरजी फुटबाल स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया एक मजबूत और संपन्न भारत को देख रही है। 

…जब ‘Howdy Modi’ का कई भाषाओं में PM मोदी ने दिया जवाब, देखें VIDEO

ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी भारत में, भारत के लोगों के लिए शानदार काम कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं आज उनके साथ रहकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।” इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अमेरिका का सबसे निष्ठावान मित्र बताया और उन्हें हाल में बीते उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। 
उन्होंने कहा कि भारत में मोदी वही कर रहे हैं जो अमेरिका में हो रहा है। ट्रंप ने मोदी को भारत और अमेरिका के रिश्तों को ऊपर ले जाने वाला बताते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्ते इतने मजबूत पहले कभी नहीं हुए। अपने भाषण को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा, “मैं एक महान व्यक्ति, महान नेता, भारत के नेता, मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी को विशेषकर धन्यवाद देना चाहता हूं।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।